भिलाई में 55 वर्षीय महिला में थी 3 किडनी, चार सर्जरी के बाद भी पता नहीं चला, फिर डॉक्टरों ने किया यह कमाल
भिलाई। Chhattisgarh News: चरोदा में रहने वाली एक 55 वर्षीय महिला पेट दर्द की शिकायत के बाद स्पर्श मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंची तो जांच के बाद जो रिपोर्ट आई, उससे सभी चौंक गए। महिला को तीन किडनी थी। बायीं तरफ की दो में से एक किडनी में समस्या शुरू हो गई थी। इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि दुनिया में अब तक ऐसे 100 मामले ही सामने आए हैं। तीन (Bhilai News) किडनी का पता लगाने वाले रेडियोलॉजिस्ट डॉ. समीर कठाले और महिला को नया जीवन देने वाले यूरोलॉजिस्ट डॉ. शिवेंद्र तिवारी की कलम से पढ़िए पूरी खबर... एक 55 वर्षीय महिला अस्पताल आई थी। काफी दिनों से पेट दर्द से परेशान थी। धीरे-धीरे उसके शरीर में इंफेक्शन फैल रहा था। हमने उसका इंवेस्टीगेशन किया। इसमें किडनी के फंक्शन में कुछ खामियां नजर आईं। संदेह होने पर सोनोग्राफी करवाई गई फिर सीटी स्कैन। इस दौरान रेडियोलॉजिस्ट डॉ. समीर को सीटी स्कैन के दौरान तीन किडनियां दिखीं। राइट साइड में जो किडनी थी, वह सामान्य थी। लेकिन लेफ्ट साइड में दो किडनियां थीं। सामान्यत: मानव शरीर में दो किडनी होती है। एक लेफ्ट और दूसरी राइड साइड में। महिला की तीन किडनी थी। उनका पूरा ब्लड सप्लाई और यूरेटर कम्प्लीटली सेपरेटेड था, ब्लेडर में था। साथ ही यूरेटर में एक और एबनॉर्मलिटीज होती है, जिसे यूरेटरसील कहते हैं। यूरेटर का छेद सिकुड़ जाता है और वहां पर रुकावट होती है। साथ में लेफ्ट साइड की जो दूसरी किडनी थी, उसमें भी इंफेक्शन, पाइलोनेफ्रिटिस था। फिर हमने उसकी सर्जरी प्लान की। ओटी में भी वही चीजें कंफर्म हुईं। डायग्नोसिस भी कंफर्म हुई। उसका ट्रीटमेंट था, जो रुकावट थी उस यूटरेसील को रिमूव किया। दोनों किडनी में स्टेंट डाले। किडनी की जो रुकावट थी, वह दूर हुई। उसका इंफेक्शन एंटीबायोटिक की मदद से धीरे-धीरे सेटल हुआ। इसमें चार-पांच दिन लगे। पेशेंट स्वस्थ होकर घर चली गई है। लिटरेचर के अनुसार, पूरी दुनिया में इस तरह के केवल 100 मामले सामने आए हैं।
Popular posts
11 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज व दफ्तर, जानें वजह
Image
मां मोदी कैबिनेट में थीं मंत्री, सीएम की रेस में भी था नाम, अब बेटी निर्दलीय लड़ रही जिला पंचायत का चुनाव
Image
हाथ में स्टीयरिंग, दिमाग पर नशा... ड्राइविंग सीट पर युवक की गोद में बैठी रशियन ने भारत सरकार लिखी कार से बरपाया कहर
Image
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का बड़ा सियासी बयान, बोले- टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
Image
सीएम साय का रोड शो शुरू : राजधानी में महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे के साथ खुली जीप पर निकले, कई दिग्गज नेता भी मौजूद
Image