रक्तदान स्वास्थ्य के लिए लाभदायक- डॉ प्रीति मिश्रा
डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा के तहत महाविद्यालय में संचालित युथ रेडक्रास सोसायटी एवं मॉडर्न ब्लड बैंक पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रीति मिश्रा ने सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान करने से हृदय स्वास्थ्य सुधरता है,शरीर में आयरन का संतुलन बना रहता है,जिससे हृदय रोग और स्ट्रोक का खतरा कम होता है।यह शरीर में नए और स्वस्थ रक्त कोशिकाओं के निर्माण को भी उत्तेजित करता है और दानदाता को एक मुफ्त स्वास्थ्य जांच का अवसर मिलता है,जिसमें रक्तचाप और हीमोग्लोबिन के स्तर की जांच शामिल होती है।इसके अतिरिक्त,रक्तदान करने से कैलोरी बर्न होती है और इससे किसी ज़रूरतमंद की जान बचाई जा सकती है।शिविर का सफल आयोजन एवं संचालन युथ रेडक्रास सोसाइटी की प्रभारी डॉ श्वेता अग्निवंशी ने किया।शिविर में 72 लोगों ने रक्त परीक्षण कराया तथा रक्तदान किया। शिविर में मॉडर्न ब्लड बैंक के डॉ दीपा,डॉ प्रांजलि शर्मा,वर्षा चौधरी,राकेश बंजारे,विनोद तथा शोभराज उपस्थित रहे।रक्तदान शिविर के आयोजन में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, क्रीड़ाधिकारी, ग्रंथपाल, कार्यालयीन अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।