अमित शाह का भूपेश सरकार पर बड़ा हमला, हम भगवान राम के ननिहाल को दिल्ली का ATM नहीं बनने देंगे
• devendra kumar
रायपुर। केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौर पर हैं, वे आज जहां कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र लांच किया वहीं सरायपाली में कांग्रेस की प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। अमित शाह की मौजूदगी में आज भाजपा ने भूपेश सरकार के खिलाफ एक गाना भी लांच किया, इसे चुनाव प्रचार के दौरान यूज किया जाएगा। इस छत्तीसगढ़ी गाने और वीडियो में प्रदेश सरकार की स्थिति को दर्शाते हुए उसे बदलने को अपील की गई है। इसके अलावा अमित शाह ने कि हम भगवान राम के ननिहाल को दिल्ली का एटीएम नहीं बनने देंगे।
वहीं भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने आदिवासियों के हक में काम किया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा लोगों को कांग्रेस से बचाने का काम करेगी। शाह ने कहा कि रमन सिंह के सीएम बनने के पहले लोगों के घर चावल नहीं पहुंचता था, लेकिन रमन सिंह ने pds योजना लागू करके आदिवासियों के घर चावल भेजा। शाह ने कहा कि कोरोना के समय मोदी सरकार ने सभी को मुफ्त टीका दिया और 5kg चावल दिया, लेकिन छत्तीसगढ सरकार ने चावल चुरा लिया, इसलिए ये चावल चोर सरकार है।
