घूस लेते महिला पटवारी का वीडियो वायरल, फोन पर की थी इतनी बड़ी रकम की डिमांड, खुलासे से मचा हड़कंप
एमसीबी जिले की एक महिला पटवारी काम के एवज में सौ रुपए के नोट की पांच-पांच के नोट मांगती नजर आ रही हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा है। महिला पटवारी वायरल विडियो में बोलती नजर आ रही हैं कि फ्री फोकट में अपना काम करवा रहे हैं। वीडियो में महिला पटवारी रिश्वत मांगती दिख रही है। जमीन रजिस्ट्री के लिए चौहद्दी बनाने के नाम पर पैसा लिया गया है। पटवारी सह आवास का मामला है। वीडियो में महिला पटवारी रजिस्ट्री की चौहद्दी के लिए आए राकेश नाम के युवक से कह रही हैं कि तुम अपना काम तो करवा लिए हो। मेरा भी काम करो, सौ-सौ का नोट लेकर आए हैं। दुकान से पांच-पांच सौ के नोट नहीं लाए हो। वायरल वीडियो में युवक कह रहा है कि आपको सिर्फ दो लाइन ही लिखना है। महिला पटवारी भी बोल रही कि इसी दो लाइन का महत्व है। जिससे तुम्हारी रजिस्ट्री होगी। राजस्व मामले में ग्रामीणों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। राजस्व में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता है। यह कोई नई बात नहीं है। ग्रामीण कहते हैं कि पटवारियों पर प्रशासनिक कसावट नहीं होने से बेलगाम हो गए है। शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होती है