डिप्टी सीएम का निवास घेरने निकले सफाईकर्मियों का पुलिस ने रोका रास्ता तो दूसरे रास्ते से लगाई दौड़, हुई जोर-आजमाइश
अंबिकापुर. Sorrounded of Deputy CM house: सरकारी स्कूलों में कार्यरत सरगुजा संभाग के हजारों सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को शहर में सभा, रैली का आयोजन करने के बाद उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के निवास का घेराव करके जमकर हल्ला बोला। इन्हें मनाने पुलिस को 2 घंटे से अधिक मशक्कत करनी पड़ी। उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के शहर से बाहर रहने का हवाला देकर पुलिस इन्हें मनाने का प्रयास करती रही, लेकिन ये कर्मचारी मानने को तैयार नहीं थे। इनका कहना था साढ़े चार साल से वे घोषणा पत्र में किए गए वायदे के अनुरूप पूर्णकालिक, कलेक्टर दर से नियमितिकरण करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी बातों को अनसुना किया जा रहा है। पुलिस बैरीकेड लगाकर इन्हें रोकने का पुख्ता इंतजाम करके रखी थी, लेकिन हजारों की संख्या में पहुंचे सफाई कर्मचारी उपमुख्यमंत्री के निवास की ओर आने वाले मुख्य मार्ग को छोडक़र दुकान के बगल से गलीनुमा खुले रास्ते में दौड़ लगा दिए। पुलिस का जब तक इस ओर ध्यान जाता, तब तक ये कर्मचारी उपमुख्यमंत्री के निवास के करीब तक आ चुके थे। इसके बाद पुलिस अधिकारी हरकत में आए। हल्ला बोल रहे इन कर्मचारियों के बीच जोर-आजमाइश की स्थिति बनी रही। पुलिस हजारों की संख्या में छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले पहुंचे इन कर्मचारियों के संरक्षक व संभागाध्यक्ष को समझाइश देकर मनाने में सफल हो गई,
Popular posts
11 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज व दफ्तर, जानें वजह
Image
मां मोदी कैबिनेट में थीं मंत्री, सीएम की रेस में भी था नाम, अब बेटी निर्दलीय लड़ रही जिला पंचायत का चुनाव
Image
हाथ में स्टीयरिंग, दिमाग पर नशा... ड्राइविंग सीट पर युवक की गोद में बैठी रशियन ने भारत सरकार लिखी कार से बरपाया कहर
Image
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का बड़ा सियासी बयान, बोले- टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
Image
सीएम साय का रोड शो शुरू : राजधानी में महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे के साथ खुली जीप पर निकले, कई दिग्गज नेता भी मौजूद
Image