MLA देवेंद्र यादव समेत 14 आरोपियों पर लटकी गिरफ़्तारी की तलवार ! ED ने थमाया नोटिस, 25 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने का दिया आदेश
रायपुर. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉड्रिंग प्रकरण की सुनवाई के लिए विधायक देवेन्द्र यादव, चंद्रदेव राय, पीसीसी प्रवक्ता आरपी सिंह, कांग्रेस नेता विनोद तिवारी सहित 11 को नोटिस जारी किया है। इन सभी को 25 अक्टूबर को कोर्ट ने उपस्थिति दर्ज कराने कहा है। उपस्थिति दर्ज नहीं कराने और अग्रिम जमानत नहीं लेने पर गिरफ्तार किया जाएगा।
वहीं अब परिवाद का पंजीयन करने के बाद प्रकरण की सुनवाई शुरू होगी। विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने ईडी द्वारा 18 अगस्त को पेश किए गए पूरक अभियोजन परिवाद को शनिवार को पंजीयन किया। साथ ही सभी को उपस्थिति दर्ज कराने कहा है। ईडी ने 7000 पन्नों का परिवाद पेश किया था। इसमें 282 पेज की समरी और 5500 पन्नों का अभिलेख शामिल है। इसमें बताया गया था कि सिंडीकेट बनाकर किस तरह से मनी लॉड्रिंग की गई। इसमें सभी की भूमिका का उल्लेख किया गया है। इस प्रकरण में निलंबित आईएएस अफसर समीर विश्नोई सहित राज्य प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारी और आधा दर्जन अन्य को जेल भेजा जा चुका है। इन सभी के खिलाफ पहले ही 12500 पेज का चालान पेश किया जा चुका है।
इनको नोटिस जारी: विधायक देवेन्द्र यादव, चंद्रदेव राय, पीसीसी प्रवक्ता आरपी सिंह, कांग्रेस नेता विनोद तिवारी, निलंबित आईएएस रानू साहू, उसके भाई पीयूष साहू, मनीष उपाध्याय, उसके वाहन चालक नारायण साहू, रौशन सिंह, निखिल चंद्राकर और नवनीत तिवारी को उपस्थित होने कहा गया है। बता दें कि इसमें से रानू साहू और निखिल चंद्राकर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।