रायपुर के आस-पास करोड़ों की जमीन…पत्नी के पास 1 करोड़ से अधिक का गहना, जानिए मंत्री बनने के बाद कितनी हुई मोहम्मद की संपत्ति
छत्तीसगढ़ में चुनावी बिसात बिछ चुकी है, जिसके बाद से सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है और आज सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर ​दिया है। पहले चरण के लिए मतदान 7 नवंबर को किया जाएगा। पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है उसमें एक सीट कवर्धा का भी है। कवर्धा सीट से कांग्रेस ने मंत्री मोहम्मद अबकर को चुनावी मैदान में उतारा है। मोहम्मद अबकर ने कवर्धा सीट से ही 2018 विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज की थी। मोहम्मद अकबर ने चुनावी नामांकन में अपना शपथ पत्र भी जमा किया है। तो चलिए जानते हैं कितनी संपत्ती के मालिक हैं अबकर? बैंक खातों में कितने रुपए वहीं अगर मोहम्मद अकबर के बैंक खातों में जमा और नगदी रुपए की बात करें तो उनके पास 2 करोड़ 44 लाख 46 हजार 315 रुपए है, जिसमें आस्तियां भी शामिल है। वहीं, पत्नी यास्मीन बानो की संपत्ति पर गौर करें तो उनके नाम से कुल 3 करोड़ 03 लाख 27 हजार 899 रुपए की संपत्ति है, जिसमें सोने के गहने और अन्य संपत्तियां शामिल हैं। गहने और जमीन जायदाद शपथ पत्र में मोहम्मद अकबर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास 20 तोला सोना है, जिसकी कीमत 11 लाख 80 हजार 050 रुपए है। वहीं, मंत्री अकबर के पास 8 किलो 422 ग्राम चांदी है, जिसकी कीमत 6 लाख 02 हजार 860 रुपए है। पत्नी के जेवरात पर गौर करें तो यास्मीन बानो के पास 197 तोला सोना है, जिसका दाम 1 करोड़ 16 लाख 23 हजार 500 रुपए है। चांदी की बात करें तो 3 किलो 910 ग्राम है, जिसका बाजार भाव 2 लाख 80 हजार रुपए है।
Popular posts
11 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज व दफ्तर, जानें वजह
Image
मां मोदी कैबिनेट में थीं मंत्री, सीएम की रेस में भी था नाम, अब बेटी निर्दलीय लड़ रही जिला पंचायत का चुनाव
Image
हाथ में स्टीयरिंग, दिमाग पर नशा... ड्राइविंग सीट पर युवक की गोद में बैठी रशियन ने भारत सरकार लिखी कार से बरपाया कहर
Image
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का बड़ा सियासी बयान, बोले- टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
Image
सीएम साय का रोड शो शुरू : राजधानी में महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे के साथ खुली जीप पर निकले, कई दिग्गज नेता भी मौजूद
Image