सपा मुखिया अखिलेश पर टीएस सिंहदेव का बयान.. कहा ‘पढ़े लिखे है, क्या ही कहूँ’
रायपुर: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर बयान दिया है। मीडिया को लेकर उनके पिछले बयान पर चाही गई प्रतिक्रिया पर सिंहदेव ने कहा “उनकी सोच के लिए मैं क्या कह सकता हूं, वे काफी पढ़े-लिखे हैं, मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं, तो मैं कुछ नहीं कह सकता हूं।”
क्या है पूरा मामला
दरअसल इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद समाजवादी पार्टी मुखिया को इस बात की उम्मीद थी कि नवम्बर में होने वाले पांच राज्यों, खासकर एमपी और छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस के साथ सीटों क बँटवारा करेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सपा ने कांग्रेस से एमपी में कुछ सीटों की मांग की थी। यह वह सीट थी जिनपर या तो समाजवादी पार्टी जीती थी या फिर दुसरे नंबर पर रही थी
कांग्रेस भी हमलावर
एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी कांग्रेस के खिलाफ कड़ी नजर आई तो इस बारे में जब कांग्रेस नेता अजय राय से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी के भरोसे में नहीं है। उसकी प्रदेश की सभी अस्सी लोकसभा सीटों पर तैयारी है। बाकी आलाकमान जो तय करेगा वो किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता बब्बर शेर है ये 2024 के लोकसभा चुनाव में सबको बता चल जाएगा।