CGBJP ने लॉन्च किया 'भू-पे' QR कोड:रायपुर में अनुराग ठाकुर बोले- इसमें भूपेश सरकार के भ्रष्टाचार की लिस्ट, माफिया राज से माफी चाहती है जनता
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने गुरुवार को रायपुर में एक कार्यक्रम में क्यूआर-कोड लॉन्च किया है। भाजपा का दावा है कि इस कोड को मोबाइल पर स्कैन करते ही कांग्रेस के भ्रष्टाचार की लिस्ट सामने आ जाएगी। बीजेपी ने इसका नाम भू-पे रखा है।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं और अधिकारियों ने मिलकर भ्रष्टाचार किया है। भ्रष्टाचार के पैसे को भू-पे करते रहे। जनता को लूटने कप्रदेश में माफिया राज, अब ऐसी सरकार से माफी चाहिए
अनुराग ठाकुर ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में रेत माफिया, शराब माफिया, कोल माफिया और माफिया ही माफिया सक्रिय हैं। अब जनता ऐसी सरकार से माफी चाहती है। प्रदेश के युवाओं में आक्रोश है, वह वक्त देख रहे हैं कि जैसे ही मतदान हो वह बेरोजगारी भत्ता न दिए जाने की वसूली करेंगे।
ा काम करते रहे। अगर भू-पे नहीं किया होता तो यह पैसा छत्तीसगढ़ की जनता और प्रदेश के विकास में काम आता।
क्या है भू-पे ?
भू-पे भाजपा की ओर से तैयार एक क्यूआर कोड है। कोड के प्रिंट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीर है। इसमें कांग्रेस सरकार पर भाजपा की ओर से भ्रष्टाचार के आरोपों की लिस्ट है। स्कैन करते ही मोबाइल पर गौठान, शराब और रेत घोटाला जैसे मामलों पर कुछ वीडियो, लिखे हुए कंटेंट लोगों को देखने को मिलेंगे।
हर वोटर के हाथ में आज स्मार्ट फोन है। उस वर्ग तक पहुंचने का प्रयास इस कोड लॉन्च के जरिए भाजपा ने किया है।