CM बघेल की बड़ी घोषणा, इन 17 ग्राम पंचायतों को मिला नगर पंचायत का दर्जा, अब तेजी से होगा विकास
रायपुर। Chhattisgarh assembly elections 2023: विधानसभा उप चुनाव जीतने के लिए जिलों की घोषणा का फार्मूला छोटे जिलों तक पहुंच गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका खाका 16 महीने पहले शुरू हुई भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ही खींच लिया था। यही वजह है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान एक नगर पालिका (CM Bhupesh Baghel) और 17 से अधिक नगर पंचायत बनाने का ऐलान कर दिया था।
हालांकि इन्हें अस्तित्व में आने में अभी समय लगेगा, लेकिन सरकार ने अपने स्तर पर तैयारी तेज कर दी है। दो ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत बनाने के लिए सरकार ने कैबिनेट की बैठक में नियमों को भी शिथिल किया है। इनमें राजनांदगांव जिले की ग्राम पंचायत घुमका (CG News) और सक्ती जिले की ग्राम पंचायत पोरथा शामिल हैं। बता दें कि इस सरकार के कार्यकाल में कुल छह नए जिले का गठन हुआ है। वहीं सीएम ने 4 मई 2022 से भेंट-मुलाकात का कार्यक्रम शुरू किया था।
मुख्यमंत्री नगर पंचायत लोरमी को नगर पालिका बनाने की घोषणा की है। वहीं सरकार के गठन के बाद नगर निगम रिसाली अस्तित्व में आया था। वहीं दुर्ग जिले की नगर पंचायत अमलेश्वर में कुछ सीमा को जोड़ते हुए उसे नगर पालिका का दर्जा दिया गया है।