PM मोदी की सभा में दिखे अलग-अलग नजारे:रोड शो में नारी शक्ति की टीम का दिखा उत्साह, हाथ से बनाई वाल पेंटिंग लेकर पहुंचा सूरजपुर का छात्र
बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में कई अलग-अलग नजारे दिखे। उनके रोड शो में महिला आरक्षण लागू करने पर नारी शक्ति टीम के साथ महिलाएं फ्लैक्स लेकर आभार जताते हुए लोक नृत्यों पर थिरक रहीं थीं।
सूरजपुर का छात्र अपने हाथ से वॉल पेंटिंग बनाकर पीएम मोदी को भेंट करने पहुंचा। इसके साथ ही कई दिव्यांग भी घिसटते हुए पीएम मोदी को देखने के लिए पहुंचे। साइंस कॉलेज मैदान में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकाप्टर उतरा तो जनसभा में मौजूद भीड़ मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे।
भीड़ हेलीपैड तक पहुंच गई। सभा से पहले भीड़ में कई दिव्यांग हाथ और पैर के सहारे चलते नजर आए, तो कोई बैसाखी पर चलते दिखा। इस राजनीतिक कार्यक्रम में उनका एक ही मकसद था, पीएम मोदी को देखना और सुनना।
पीएम मोदी हेलीपैड से जिप्सी से बने रथ में सवार होकर रोड शो करते हुए निकले, तब उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व अरूण साव नजर आए। रोड शो करते हुए पीएम मोदी सभा तक पहुंचे।
छात्र ने पीएम मोदी और उनकी मां के साथ बनाया वॉल पेंटिंग
सूरजपुर के छात्र हर्ष कुमार साहू ने पीएम मोदी की उनकी मां के साथ वॉल पेंटिंग बनाई है, जिसे लेकर वह पीएम मोदी को भेंट करने पहुंचा था। दसवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र हर्ष ने कहा कि वे देश ही नहीं विश्व के नेता बनकर उभरे हैं।
उनके मन में अपने मां की प्रति श्रद्धा भी देखने को मिलती रही है। यही वजह है कि छात्र हर्ष ने पीएम मोदी और उनकी मां का वॉल पेंटिंग तैयार किया है। पेंटिंग में मोदी अपनी मां पैर पकड़ते हुए दिख रहे हैं।