वायरल हो रहे वीडियो को पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया फर्जी, ट्वीट कर कही ये बात…
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें बृजमोहन अग्रवाल और अरुण साव के साथ झगड़े का दावा किया जा रहा था। लेकिन अब इस वीडियो को हटा दिया गया है। वहीं इस वायरल वीडियो को लेकर बृजमोहन अग्रवाल का ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्होंने इस वायरल वीडियो को फर्जी बताया है। सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉम पर ट्वीट किया कि सोशल मीडिया में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा मेरे नाम से फर्जी वीडियो बनाकर चलाया जा रहा है। फर्जी वीडियो बनाकर विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने वाले एवं उस वीडियो को शेयर करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया जाएगा।