अभिनेत्री अमीषा पटेल ने रायपुर में क्रिकेट चैंपियनशिप का किया शुभारंभ, कहा- यहां सिर्फ तारासिंह की कमी
रायपुर। बालीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल देर शाम नेताजी सुभाष स्टेडियम पहुंचीं। इस दौरान अभिनेत्री बालीवुड गानों पर जमकर झूमीं। उन्होंने फैंस को गदर फिल्म के कई डायलाग भी सुनाए। जैन क्रिकेट चैंपियनशिप का शुभारंभ सोमवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में बालीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने किया। स्वागत के बीच उन्होंने अपनी चर्चित फिल्म गदर का डायलाग हिंदुस्तान जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा... सुनाकर मैदान में उपस्थित दर्शकों का उत्साह बढ़ाया। कहो न प्यार है... गाने पर अभिनेत्री ने हुक स्टेप भी किया। मैदान में की गई पंजाबी थीम पर सजावट और काफी संख्या में सिख समाज के सदस्यों की मौजूदगी देखकर अभिनेत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आकर लग रहा है कि पंजाब में हूं, सिर्फ तारासिंह की कमी रह गई है।
आयोजन स्थल की सजावट पंजाबी थीम पर गई है, जिसको देखकर अभिनेत्री अमीषा पटेल ने अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए बताया- मैं बचपन में सेवा के लिए हमेशा गुरुद्वारा जाया करती थी, फिल्म गदर-2 के रिलीज होने के पहले स्वर्णमंदिर में जाकर मत्था टेका और गुरुनानक जी ने सुन ली। फिल्म गदर और गदर-2 ने हिंदुस्तान से लेकर पाकिस्तान तक धूम मचा दी। इसक फिल्म को आप सभी ने जो प्यार दिया इसके लिए सकीना और तारा सिंह की ओर से शुक्रिया।
गुरू नानक जयंती की दी बधाई
अभिनेत्री अमीषा पटेल ने सभी लोगों को गुरू नानक जयंती की बधाई भी दी। इस मौके पर चैंपियनशिप में प्रदान की जाने वाली विनर ट्राफी का अमिषा पटेल ने अनावरण भी किया। जैन क्रिकेट चैंपियनशिप को लेकर पहले दिन ही काफी उत्साह देखने को मिला। उद्घाटन मैच एटी पैलेस और अनंत्या ग्रुप के मध्य खेला गया। तीन दिसंबर तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में 10 टीमे हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता से पहले खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल करने आइपीएल की तर्ज पर आक्शन भी हुआ था।