अस्पताल के बाहर चाय पी रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, दो दिन पहले ही बना था पिता
रायपुर में आंबेडकर अस्पताल के सामने सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। दो दिन पहले ही वह एक बच्ची का पिता बना था। तेज रफ्तार ट्रक ने युवक के सिर को बुरी तरह कुचल दिया। घटना के बाद मौके से ट्रक लेकर भाग रहे ड्राइवर को पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने करीब एक किलोमीटर तक पीछा करके पकड़ लिया। मौदहापारा थाना पुलिस ने आरोपित ट्रक ड्राइवर लीलाधर प्रधान को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना आंबेडकर अस्पताल के गेट के सामने की है। धरमपुरा निवासी खिलावन पटेल (30) अस्पताल के सामने चाय पी रहा था। उसने अस्पताल में पत्नी को भर्ती कराया था। मां और बच्ची दोनों अस्पताल में ही एडमिट थीं। खिलावन उनकी देखरेख में अस्पताल में ही कुछ दिनों से था। सुबह पांच बजे हुआ हादसा हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ। सुबह चाय पीते हुए आसपास मौजूद लोगों से बात कर रहा था। इसी दौरान घड़ी चौक की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने खिलावन को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में उसका सिर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और बुरी तरह कुचल गया। इसी दौरान वहां मौजूद दुकान संचालकों ने ट्रक ड्राइवर को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकला। तभी पुलिस को तत्काल सूचना दी गई। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने पीछा करते हुए उसे स्टेशन रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया।
Popular posts
बस के सामने बाइक पर स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने निकाली हीरोपंती
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image