रिश्ते में हम बाप लगते हैं...' भाजपा प्रत्याशी को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम बघेल ने दिया यह जवाब
• devendra kumar
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 20 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को पाटन विधानसभा सीट से उम्मीदवार और भतीजे विजय बघेल को लेकर बयान देते हुए कहा कि रिश्ते में हम उनके बाप लगते हैं।
दरअसल, छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा सीट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गढ़ रही है। ओबीसी बहुल इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने विजय बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है। भाजपा उम्मीदवार विजय बघेल सीएम भूपेश बघेल के भतीजे हैं। यानी कि पाटन विधानसभा सीट पर चाचा-भतीजे आमने-सामने हैं। मुकाबला खासा दिलचस्प रहेगा। बता दें कि विजय बघेल वर्तमान में भाजपा से सांसद हैं।
कौन हैं विजय बघेल?
विजय बघेल वर्तमान में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद हैं। विजय ने साल 2000 में राजनीति में कदम रखा था। उसी साल उन्होंने भिलाई नगर परिषद का निर्दलीय चुनाव जीता। उसके बाद कांग्रेस में शामिल हो गए। साल 2003 में पाटन सीट से विधानसभा चुनाव लड़े, लेकिन हार गए।
