कलेक्टर ने अधिकारियों को पूरी सतर्कता व सजगता के साथ मतगणना कार्य संपादित करने के दिए निर्देश
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार की उपस्थिति में बुधवार को बलौदा बाजार जिला पंचायत के सभाकक्ष में रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर, गणना पर्यवेक्षक वगणना सहायक अधिकारियों को मतगणना प्रक्रिया के संबंध में प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर कुमार ने कहा कि 3 दिसम्बर को जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन की मतगणना नवीन मंडी परिसर बलौदा बाजार में की जाएगी। मतगणना स्थल में मतगणना अधिकारियों-कर्मचारियों को सुबह 7 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है। कलेक्टर ने मतगणना अधिकारियों को पूरी सतर्कता व सजगता के साथ मतगणना कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी,सहायक रिटर्निंग अधिकारी व मतगणना अधिकारियों को मतगणना के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त करें, ताकि मतगणना कार्य नियमानुसार व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। उन्होंने कहा कि सबसे पहले डाक मतपत्र व ईटीपीबीएस की गणना शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक राउंड के बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी। प्रशिक्षण में स्टेट मास्टर ट्रेनर्स तिवारी द्वारा ईटीपीबीएसए डाकमत पत्र, ईवीएम वं वीवीपैट की मतगणना के सबंध में आवश्यक नियमों व निर्देशों के बारे में बारीकी से जानकारी दी। उन्होंने मतगणना की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आवश्यक नियमों व निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ईटीपीबीएस, डाकमत पत्रों व ईवीएम में दर्ज मतों की गणना के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। डाक मतपत्रों की गणना, ईवीएम में दर्ज मतों की गणना, मतगणना पूर्ण होने के के बाद ईवीएम और निर्वाचन सामग्री को सील करना, परिणामों की घोषणा और अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।