टीएस सिंह देव के बाद CM भूपेश बघेल का आईफोन हैक! बोले- बहुत कोशिश की लेकिन मोबाइल नहीं हो रहा चालू…
 • devendra kumar
यपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने एप्पल आईफोन पर आने वाले मैसेज के मामले में नया आरोप लगाया है। उन्होंने कहा – ‘जैसे ही होटल से निकला तब से मोबाइल को चालू करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन ये चालू ही नहीं हो रहा है।’
बता दें कि एप्पल ने 31 अक्टूबर को कई सारे भारतीय विपक्षी नेताओं को अलर्ट मैसेज भेजा है। इसमें चेतावनी दी गई है कि उनके आईफोन को ‘स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स’ के जरिए निशाना बनाया गया। मैसेज में कहा गया है कि एपल का मानना है कि आपकी एपल आईडी से जुड़े हुए आईफोन को स्टे स्पॉन्सर्ड अटैकर्स के जरिए रिमोटली कंट्रोल में करने की कोशिश की जा रही है। विपक्षी नेताओं ने खुद इसकी जानकारी दी है।
जिन नेताओं को एपल के जरिए अलर्ट भेजा गया है, उसमें टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस वर्किंग कमेटी मेंबर पवन खेड़ा, शिवसेना (यूबीटी) की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, सीपीआई-एम नेता सीताराम येचुरी, आप सांसद राघव चड्ढा शामिल हैं। इसके अलावा एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को भी अलर्ट भेजा गया है।
