महंगाई भत्ता बढ़ने पर पूर्व CM डॉ रमन सिंह ने जताया चुनाव आयोग का आभार, कर्मियों को दी शुभकामनायें
रायपुर: छत्तीसगढ़ में शासकीय सेवकों के डीए यानी महंगाई भत्ता बढ़ाये जाने के फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने चुनाव आयोग का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कर्मचारियों को शुभकामनाएं भी दी है।
डॉ रमन सिंह ने लिखा है कि आपने हमारे छत्तीसगढ़ के अधिकारियों व कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखकर यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। महंगाई भत्ते में वृद्धि से अब प्रशासन की सेवा में समर्पित सभी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी, आप सभी को बहुत शुभकामनाएँ।
इससे पहले इसी महीने के 2 नवम्बर को एक ट्वीट करते हुए डॉ रमन सिंह ने चुनाव आयोग से आग्रह किया था कि सरकारी कर्मियों के 4% DA/DR पर संवेदनशीलता के साथ विचार करके जल्द ही कर्मचारियों को 4% DA प्रदान किया जाये।