CM भूपेश बघेल ने किया कार्तिक स्नान, महादेव घाट में लगाई डुबकी
CM भूपेश बघेल ने किया कार्तिक स्नान, महादेव घाट में लगाई डुबकी रायपुर। CM Bhupesh Baghel Kartik Snan : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्तिक स्नान किया। सीएम बघेल के साथ रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास भी मौजूद थे। कार्तिक शुक्ल पक्ष के चतुर्दशी दिवस में सीएम बघेल समेत कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कार्तिक स्नान किया। सुबह 5.30 बजे सूर्योदय से पहले मुख्यमंत्री बघेल ने स्नान कर महादेव घाट के खारुन नदी में डुबकी लगाई। इसके बाद वे महादेव घाट के भगवान शिव मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना भी की। इस दौरान सीएम बघेल के साथ महंत रामसुंदर दास समेत अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे।