प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सीएम साय को लिखा पत्र, पूछा- कब जारी होगा 3100 रुपये में धान खरीदी का आदेश
रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब धान खरीदी को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता इस मुद्दे को लेकर आमने-सामने है। इसी बीच छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिया है। बैज ने पूछा है कि प्रदेश में 3100 रुपये में धान खरीदी का आदेश कब जारी होगा।
बैज ने पत्र में लिखा है कि भाजपा ने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि प्रदेश में सरकार बनते ही 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की जाएगी। किसानों को धान की राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा। इसके लिए पंचायतों में काउंटर बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा है कि इस संबंध में सरकार की ओर से अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है, जिससे किसान चिंतित है। उन्होंने सीएम से आग्रह किया है कि अब सरकार गठन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से धान का भुगतान किया जाए।
21 क्विंटल धान खरीदी का आदेश जारी
बता दें कि कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार ने किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने का आदेश जारी किया है। प्रदेश में 1 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है। जो किसानों ने पहले से धान बेच चुके है, उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा। वे अंतर का धान उपार्जन केंद्रों में बेच सकते हैं।