रायपुर में आयकर का छापा, इन कारोबारियों के 50 ठिकानों में चल रही जांच
आयकर विभाग ने अनाज और कोल्ड स्टोरेज कारोबारी के 50 ठिकानों में गुरुवार को छापा मारा है। रायपुर स्थित ठिकानों में अभी जांच चल रही है, (Today IT Raid in Bhilai) इसमें रायपुर के तेलघानी नाका, सिलतरा, लाल गंगा मिडास फाफाडीह, राधा मोहन परिसर सहित कारोबारी के घर और दफ्तर के साथ ही कोल्ड स्टोरेज शामिल है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की 200 सदस्य संयुक्त टीम द्वारा की गई है। सुरक्षा के लिए डेढ़ सौ से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। बताया गया कि टैक्स चोरी और लगातार कम रिटर्न जमा करने की शिकायत मिलने के बाद छापे की कार्रवाई की गई है। दस्तावेजो की जांच आयकर विभाग की टीम द्वारा दोपहर 1:00 बजे छापा मारा गया है। इस समय आईटी की टीम दस्तावेजों कंप्यूटर लैपटॉप लेनदेन के पेपर स्टॉक सहित टैक्स के दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। बताया जाता है कि कारोबारी के दस्तावेजों में दिखाए गए स्टॉक से कई गुना अनाज और सामान कोल्ड स्टोरेज और गोदाम में रखा गया है, इसे देखते हुए आयकर विभाग द्वारा जमाखोरी करने की आशंका भी जताई जा रही है। कोल्ड स्टोरेज और गोदाम में अनाज की हजारों बोरियां रखी गई है, लेकिन इनका स्टॉक ही मेंटेन नहीं किया गया है। इन सभी की जांच करने के साथ ही कोल्ड स्टोरेज संचालक वहां काम करने वाले कर्मचारी और मैनेजर से पूछताछ कर बयान लिया जा रहा है। वही कारोबारी के घरों में भी तलाशी का काम चल रहा है। प्राथमिक जांच के दौरान ज्वेलरी और कैश बरामद किया गया है। जिसकी जांच की जा रही है।
Popular posts
बस के सामने बाइक पर स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने निकाली हीरोपंती
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image