आग बुझाने जा रही फायर ब्रिगेड गाड़ी व कार में भीषण टक्कर, ड्राइवर का हुआ ये हाल
कोहरे के कारण आग बुझाने जा रही फायर ब्रिगेड वाहन और कार में टक्कर हो गई। कोहरे के कारण कार चालक को फायर ब्रिगेड का वाहन नहीं दिखा। कार के परखच्चे उड़ गए। धमधा ब्लॉक के ग्राम बिरोदा स्थित जगमोहन कृषि फार्म हाउस में रविवार को सुबह 4 बजे आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी पहुंची और बुझाना शुरु किया। इधर बैकअप के लिए जा रही दूसरी गाड़ी की धमधा पहुंचने से पहले कार से जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ। एसडीआरएफ के कमांडेंट नागेन्द्र कुमार ने बताया कि जगमोहन कृषि फार्म हाउस की गोदाम में कीटनाशक दवाइयों की केन रखी थी। शार्ट सर्किट या गर्माहट में आग लगने की आशंका है। गोदान से विस्फोट की आवाज आने लगी थी। फायर दल आग बुझाने में लगा था। 3 गाड़ी पानी चार डिब्बा फॉम की मदद से आग बुझाई गई। वहीं एक गाड़ी जेके लक्ष्मी की आई थी। उनका भी एक गाड़ी पानी इस्तेमाल हुआ। इस तरह करीब 3 घंटे तक मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता मिली। इस आगजनी में जगमोहन का घर और कृषियंत्र जल गया। लाखों रुपए की नुकसान बताया जा रहा है। धुंध में टकराई कार कमांडेंट ने बताया कि आग बढ़ रही थी इसलिए दूसरी गाड़ी को बैकअप के लिए बुलाया गया। दुर्ग से गाड़ी को रवाना किया। करीब 6 बजे गाड़ी धमधा नगर को पार किया। उधर से तेज रफ्तार से कार आई और सामने टकरा गई। वजह से चलाक गाड़ी की रफ्तार को नियंत्रण नहीं कर सका। घटना के बाद कार चालक कार छोड़ कर भाग गया।
Popular posts
मां मोदी कैबिनेट में थीं मंत्री, सीएम की रेस में भी था नाम, अब बेटी निर्दलीय लड़ रही जिला पंचायत का चुनाव
Image
11 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज व दफ्तर, जानें वजह
Image
हाथ में स्टीयरिंग, दिमाग पर नशा... ड्राइविंग सीट पर युवक की गोद में बैठी रशियन ने भारत सरकार लिखी कार से बरपाया कहर
Image
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का बड़ा सियासी बयान, बोले- टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
Image
सीएम साय का रोड शो शुरू : राजधानी में महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे के साथ खुली जीप पर निकले, कई दिग्गज नेता भी मौजूद
Image