छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीज बढ़े, शनिवार को इन दो जिलों में मिले संक्रमित
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। कोरोना के नए वैरिएंट के कारण दुनियाभर में दहशत फैल गई है। भारत सरकार ने गाइ़डलाइंस जारी कर दिए हैं। इसी बीच शनिवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना वायरस की टेस्टिंग में फिर तेजी दिखने लगी है। राजधानी रायपुर में कोविड के दो और दुर्ग जिले में एक मामला सामने आया है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है।
शनिवार को राज्य के विभिन्न वायरोलॉजी लैब में 1499 सैंपलों की जांज की गई। वहीं, नए वैरिएंट के फैलने के बाद लोग भी जागरुक होते दिख रहे हैं। सड़कों पर अब लोग मास्क लगाकर पहुंच रहे हैं। हेल्थ विभाग ने भी लोगों से मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने की अपील की है। बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय ने हेल्थ विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। इस बैठक में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा गया था।