रातभर खून से लतपथ पड़ी रही राहुल की लाश... दोस्तों ने पहले पिलाई शराब फिर कैंची से मारकर की हत्या
राजेंद्र नगर इलाके में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। (crime news) पुलिस के मुताबिक पुराना राजेंद्र नगर गोवर्धन चौक निवासी राहुल टंडन (20), लक्की नेताम और आशीष चंदेल शुक्रवार की रात शराब पीने गए थे। राजेंद्र नगर शराब भट्ठी से दारू लेने के बाद रात करीब 11 बजे अमलीडीह रोड में तीनों शराब पी रहे थे। (crime news today) शराब पीने के दौरान राहुल का दोनों से झगड़ा हो गया। (murder in raipur) लक्की और आशीष दोनों कैंची रखे हुए थे। 2005 में हुई थी शादी याचिकाकर्ता पति ने याचिका में कहा है कि 20 अप्रैल 2005 को उसका विवाह हुआ था जिसके बाद आजीविका की तलाश में वह हैदराबाद चला गया और वहां से छह माह बाद जब वह लौटकर आया तब उनकी पत्नी अपने मायके चली गई थी और तमाम कोशिशों के बावजूद वह वापस नहीं लौटी। पति के अनुसार उसकी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण पत्नी उनके साथ नहीं रहना चाहती थी। पति का आरोप घर ढो़़कर गई पत्नी पति ने दलील दी थी कि पत्नी ने उसके साथ जानबूझकर झगड़ा किया और आत्महत्या करने की धमकी दी। पति ने आरोप लगाया कि पत्नी ने मिट्टी तेल छिड़ककर आत्महत्या की कोशिश भी की एवं बाद में एक सामाजिक बैठक में उसे (पत्नी को) समझाया भी गया। पत्नी का तर्क था कि पति ने उसे लगातार प्रताड़ित किया और उसे घर से बाहर निकाल दिया। उसने कहा कि वह 14 अप्रैल 2017 से अपने पैतृक गांव में रहने के लिए बाध्य थी क्योंकि काले रंग को लेकर उसे गालियां दी गई और उस पर हमला भी किया गया एवं उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
Popular posts
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार, खाद बीज संकट पर CM साय को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने पकड़ा
Image
भारत के वैश्विक मंच पर बढ़ती प्रतिष्ठा और सम्मान का प्रमाण है विधायक अनुज शर्मा
Image