बहन के साथ अवैध संबंध के शक में युवक ने अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट, तालाब में फेंका शव
• devendra kumar
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बहन के साथ अवैध संबंधों के शक में युवक ने दोस्त की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना के बाद दोस्त की लाश को तालाब में फेंक दिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के आरोपित हेमलाल साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, यह मामला अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गिरहोला का मामला है।
