अब मरीजों को मिलेगी सस्ती दवाइयां, सीएम के एक आदेश के बाद केवल यही दवाएं लिखेंगे डॉक्टर
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अधिकारियों से कहा है कि राज्य में जरूरतमंद मरीजों तक एम्बुलेंस आधा घंटे में पहुंच जाना चाहिए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि साय ने राज्य को कुष्ठ मुक्त बनाने के लिए जल्दी ही 'कुष्ठ के विरुद्ध युद्ध' अभियान शुरू करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को यहां मंत्रालय में स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के साथ बैठक की एवं विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा एम्बुलेंस सेवा-108 को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साय ने बैठक में कहा है कि हर जरूरतमंद मरीज के पास एम्बुलेंस तत्काल पहुंचे। उनका निर्देश था कि मरीजों तक एम्बुलेंस आधा घंटे में पहुंच जाना चाहिए। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने राज्य को कुष्ठ मुक्त बनाने जल्दी ही 'कुष्ठ के विरुद्ध युद्ध' अभियान शुरू करने का निर्देश दिया। जेनेरिक दवाइयां ही लिखें डॉक्टर उन्होंने डॉक्टरों को मरीजों के लिए जेनेरिक दवाइयां ही लिखने के लिए कहा है तथा सभी अस्पतालों में जेनेरिक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जगदलपुर और बिलासपुर में निर्माणाधीन सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का काम फरवरी तक हर हाल में पूरा करने के लिए कहा है जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों मार्च में इनका लोकार्पण कराया जा सके।
Popular posts
11 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज व दफ्तर, जानें वजह
Image
मां मोदी कैबिनेट में थीं मंत्री, सीएम की रेस में भी था नाम, अब बेटी निर्दलीय लड़ रही जिला पंचायत का चुनाव
Image
हाथ में स्टीयरिंग, दिमाग पर नशा... ड्राइविंग सीट पर युवक की गोद में बैठी रशियन ने भारत सरकार लिखी कार से बरपाया कहर
Image
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का बड़ा सियासी बयान, बोले- टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
Image
सीएम साय का रोड शो शुरू : राजधानी में महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे के साथ खुली जीप पर निकले, कई दिग्गज नेता भी मौजूद
Image