सरकारी बंगले से सामान गायब होने के मामले ने पकड़ा तूल, पूर्व मंत्री शिव डहरिया बोले- माफी मांगे मंत्री श्याम बिहारी
रायपुर। राजधानी रायपुर में भी उत्तर प्रदेश जैसे सरकारी बंगले से सामान गायब होने जैसा कांड नजर आया है। कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सरकारी बंगले से सामान ले जाने का आरोप लगाया है। इस मामले पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने बयान पर माफी मांगे। मंत्री को आरोप लगाने से पहले PWD को पूछना था । SC वर्ग के नेता को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। मैं सरकारी बंगले से अपना व्यक्तिगत सामान लाया। मैं अपना टीवी और AC लाया हूं। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी को आबंटित बंगले से लाखों रुपए का सामान गायब होने का मामला सामने आया है। हैरान करने वाली बात यह है कि एक मंत्री स्तर के सरकारी बंगले में इस तरह का नजारा देखने को मिला है जैसे कि बंगले में कोई लूट हुई है। दरअसल इस बंगले में गेट पर लाइट से लेकर अंदर किचन का सिंक तक हर सामान गायब था। सभी सामान को उखाड़ कर ले जाया गया था, ये देखते हुए वे हैरान रह गए। इस दौरान आईबीसी24 से बातचीत में उनहोंने बताया कि ”जो बंगला मुझे मिला है उसे देखकर लगा जैसे उसमें जमकर लूट खसोट हुई है, नल की टोंटी, कांच के दरवाजे, एसी, किचन का सिंक, टीवी सब कुछ उखाड़ लिया गया है। राज्य के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जबकि बंगला खाली करने के साथ सामान गायब हुआ है। आपको बता दें कि प्रदेश में नई सरकार आने के बाद बीते दो दिन पूर्व ही सभी मंत्रियों और विपक्ष के नेताओं को बंगले एलाट किए गए थे। अब जिसे ये सरकारी बंगले एलाट हुए हैं वे सभी मंत्री अपने बंगले की देख रेख में लग गए हैं और शिफ्ट होने की तैयारी में लग गए हैं। इसी बीच बीती शाम जब स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल उनको एलाट हुए बंगले का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां का नजारा देख कर हैरान रह गए।
Popular posts
मां मोदी कैबिनेट में थीं मंत्री, सीएम की रेस में भी था नाम, अब बेटी निर्दलीय लड़ रही जिला पंचायत का चुनाव
Image
11 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज व दफ्तर, जानें वजह
Image
हाथ में स्टीयरिंग, दिमाग पर नशा... ड्राइविंग सीट पर युवक की गोद में बैठी रशियन ने भारत सरकार लिखी कार से बरपाया कहर
Image
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का बड़ा सियासी बयान, बोले- टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
Image
सीएम साय का रोड शो शुरू : राजधानी में महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे के साथ खुली जीप पर निकले, कई दिग्गज नेता भी मौजूद
Image