'दुल्हन की तरह सजेगा, मनेगी दिवाली'...भगवान राम की ननिहाल में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गजब का है माहौल
रायपुर: इस समय राम नाम की गूंज समूचे भारत में गुंजायमान है। जैसे-जैसे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आती जा रही है। लोगों में उत्साह भी दुगना बढ़ता जा रहा है, ऐसा ही माहौल माता कौशल्या के मायके और प्रभु श्री राम के ननिहाल यानि की छत्तीसगढ़ में भी है। यहां के लोगों में राम मंदिर को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। सभी लोग प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपावली मनाने के लिए इतने उत्साहित हैं कि अभी से ही आतिशबाजी के लिए पटाखे खरीद लिए हैं। इसको लेकर नवभारत टाइम्स ने रायपुर के अलग अलग स्थानीय लोगों से बातचीत की। रायपुर के वीआईपी रोड में स्थित भव्य राम मंदिर में जो भी राम भक्त पहुंच रहे हैं, उन्होंने भी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। लोगों का कहना है कि रायपुर में दीपावली इतनी भव्य होने वाली है कि लोग देखते रह जाएंगे। इसी राम मंदिर में एक पुजारी जो वृंदावन से पहुंचे हुए थे, उन्होंने बताया कि वृंदावन भी अभी से सजने लगा है। राधे-राधे के साथ जय श्री राम के नारे भी लगने लगे हैं। यदि अयोध्या में भव्य दीपावली मनाई जाएगी तो वृंदावन भी कम नहीं रहेगा। वहीं पंडरी में रहने वाले एक राम भक्त ने बताया कि वह उस दिन व्रत रहेंगे। भगवान राम की पूजा अर्चना करेंगे और इलाके में भंडारा करवाएंगे। रायपुर के फूल चौक में रहने वाले स्नेहिल सराफ का कहना है कि सिर्फ राजधानी रायपुर ही नहीं बल्कि पूरे देश में यह बेहद ही उत्साह से भर देने वाला पल रहेगा। छत्तीसगढ़ के भांजे कहे जाते हैं श्री राम, तो उनके ननिहाल में भी काफी उत्साह है। मोदी जी देश को एक तोहफा दे रहे हैं, परंपरा को बचा रहे हैं, संस्कृति को संवार रहे हैं। दीपावली के बाद एक बार फिर 22 जनवरी को दीपावली मनाई जाएगी, छत्तीसगढ़ दीपों से जगमगा उठेगा। पीएम मोदी ने जो आग्रह किया है दीप जलाने का, इसमें लोग बढ़-चल का हिस्सा लेंगे।
Popular posts
जब कलेक्टर बने रिक्शा चालक, EV ट्रैफिक वाहनों के जरिए ट्रैफिक नियमों का किया जाएगा प्रचार-प्रसार
Image
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
जेठानी की मौत से दुखी देवरानी की अस्पताल में ही बिगड़ गई हालत, डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image