जस करनी तस भरनी…’ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोले विष्णुदेव साय
रायपुर। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में ED ने गिरफ्तार कर लिए गए हैं। वहीं, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तार होते ही कई बड़े नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इसी बीच केजरीवाल की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ के सीएम की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, कि “जस करनी तस भरनी, जैसा उन्होंने किया है वैसा उन्हें भरना ही पड़ेगा।” बता दें कि अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तार होते ही अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या अरविंद केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे या फिर कोई नया सीएम बनाया जाएगा। वहीं, AAP नेता आतिशी ने कहा, कि “हमने हमेशा कहा है कि अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे। वह दिल्ली के सीएम बने रहेंगे। हमने सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया है। हमारे वकील SC पहुंच रहे हैं। हम आज रात सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग करेंगे।”