विकास उपाध्याय बोले- BJP के 10 साल में रेलवे बदहाल:रायपुर रेलवे स्टेशन के बाहर बैठे, महात्मा गांधी की तस्वीर लेकर किया मौन प्रदर्शन
रायपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने बुधवार को पिछले 10 साल में रेलवे की हालत और अव्यवस्था को लेकर विरोध जताया। उन्होंने रायपुर रेलवे स्टेशन के बाहर महात्मा गांधी की फोटो लेकर मौन प्रदर्शन किया।
विकास उपाध्याय का कहना है कि भारतीय रेलवे देश और प्रदेश की आम जनता को सहूलियत देने वाला सफर तय कराता है। लेकिन जब से भाजपा सरकार केंद्र में आई है, देश में रेलवे को बदहाली की दिशा में धकेल दिया है।
ये हैं मांगें
रेलवे में रिक्त हजारों पद की भर्ती बंद कर निजीकरण कर बेरोजगारों के साथ अन्याय कर रही है।
स्लीपर क्लास में बोगी कम कर AC क्लास बढ़ाया जा रहा है। लोगों से वसूली की जा रही है।
होली, दीपावली, रक्षाबंधन, छठ समेत सभी त्यौहारों में रिजर्वेशन किए टिकट कैंसिल कर ट्रेन रद्द कर रही है। जिससे लोगों को परिवार सहित परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अडाणी की कोयला से भरी मालगाड़ी को बिना रोके चलाया जाता है। यात्री गाड़ी को जगह-जगह रोक कर ट्रेनों को लेट किया जाता है।
रेलवे स्टेशन और ट्रेनों को निजीकरण कर ट्रेन यात्रा महंगी की जा रही है। लोकल ट्रेनों को बंद कर दैनिक यात्रियों के लिए मुसीबत खड़ी की जा रही है।
सीनियर सिटीजन और बच्चों को साथ ही पत्रकारों को मिलने वाले कंसेशन बंद कर 65,000 करोड़ की कमाई में मोदी सरकार लगी है।
महंगाई के दौर में प्लेटफॉर्म टिकट से लेकर यात्री किराया में भारी वृद्धि कर आम जनता की कमर तोड़ रही है मोदी सरकार।
रेलवे प्रशासन द्वारा रायपुर रेलवे स्टेशन में अवैध रूप से बैरियर लगाकर आम जनता को परेशान करना बंद करो। ये हैं मांगे।