सेना की वर्दी में मोदी के पोस्टर पर भड़की कांग्रेस:दीपक बैज बोले- सेना के नाम पर वोट मांग रही बीजेपी, चुनाव आयोग में शिकायत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेना की वर्दी वाले पोस्टर को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी सरकार अपने 10 सालों के काम काज के आधार पर वोट नहीं मांग सकती। इसलिए इस बार सेना के प्रति अटूट भरोसे का राजनीतिकरण किया जा रहा है। दीपक बैज ने कहा कि, बीजेपी ने सुरक्षा बलों की वर्दी पहने नरेंद्र मोदी की फोटो वाले बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर वोट की अपील की है। ऐसा इसलिए किया है क्योंकि उनके पास जनता को बताने के लिए कोई काम ही नहीं है। यह होर्डिंग भाजपा की नाकामी दीपक बैज ने कहा कि, यह जो होर्डिंग लगाई गई है, वो मोदी और भाजपा की नाकामी का सबसे बड़ा उदाहरण है। जिस दल ने 10 सालों तक देश की सत्ता संभाली हो, उसे चुनाव में वोट लेने के लिए सेना की वर्दी का सहारा लेने की जरूरत पड़ रही है। यह सेना का भी अपमान है। चुनाव आयोग से की शिकायत पीसीसी चीफ ने कहा कि, सेना की वर्दी पहनकर वोट के लिए अपील करना प्रजातंत्र को मुंह चिढ़ाने के सामान है। भारत की जनता की सेना के प्रति अटूट भरोसे का राजनीतिकरण करना है। कांग्रेस ने कड़ी निंदा करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग से भी शिकायत कर भाजपा के इन होर्डिग को तत्काल हटाने और सेना के वर्दी के दुरूपयोग करने के लिए भाजपा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।