'बंद कमरे की बात थी इसलिए मर्यादा रखना चाहूंगा', मुख्यमंत्री पद को लेकर टीएस सिंहदेव का टो टूक जवाब
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंह देव ने राज्य का मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने पर खुलकर अपनी बात रखी। टीएस सिंह देव ने कहा कि अगर मुझे मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का मौका मिलता तो खुशी होती। मैं भी अपनी तरफ से छत्तीसगढ़ के लिए कुछ करने की कोशिश करता। उन्होंने कहा कि बंद कमरे की बात है इसलिए इसकी अभी भी मैं मर्यादा रखना चाहूंगा। कैसे तय हुआ, क्या नहीं हुआ और क्या-क्या बात रखी गई थी। चर्चा थी और मीडिया में काफी चर्चा हो रही थी, ढाई-ढाई साल के लिए सीएम बनाए जाने वाले बात की। लेकिन, किन्हीं कारणों से यह नहीं हो सका। टीएस सिंह देव ने कहा कि जब निर्णय लिया गया मैं राजनीति में कभी भी नहीं आना चाहता था। मैं कांग्रेस पार्टी का सदस्य भी नहीं बना था। कांग्रेस आई थी तो वह सदस्यता अभियान में उनके सदस्य नहीं बन रहे थे। मेरी मां और बहन को जेल जाना पड़ा था। उनकी लाठी-डंडों से पिटाई की गई थी। नाक और हाथ टूटा हुआ था। तब भी मैं पार्टी का सदस्य नहीं था। जब सदस्यता अभियान चलाया जा रहा था और उस समय जो सदस्यता के फॉर्म भर रहे थे। एक दिन मिले अंबिकापुर के पास, जीप से उतकर बोले बाबा बड़ी गड़बड़ हो रही है। कोई पार्टी का सदस्य नहीं बनना चाह रहा है और उस दिन मैंने कांग्रेस की सदस्यता ली।