बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने किया चुनाव प्रचार:जनसभा को संबोधित कर मांगा वोट, भारी मतों से भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील
रायपुर लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान होना है। बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल और भाजपा कार्यकर्ता जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। भीषण गर्मी और कड़ी धूप में भी सभी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। इसी कड़ी में बृजमोहन अग्रवाल ने तिल्दा-नेवरा के कई गांवों में जनसंपर्क किया। रायपुर लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल, तो विकास उपाध्याय कांग्रेस प्रत्याशी हैं। शनिवार को बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ तिल्दा-नेवरा के गांव किरना, टंडवा, ग्राम पंचायत खपरीकला सिनोधा और कोटा पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों से मुलाकात कर बीजेपी के लिए वोट मांगा। बृजमोहन अग्रवाल और टंकराम वर्मा ने जनसभा को किया संबोधित उनके साथ विधायक और खेल मंत्री टंकराम वर्मा भी मौजूद थे। दोनों नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित किया। टंकराम वर्मा ने रायपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। कार्यक्रम में ये रहे मौजूद इस दौरान भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण महामंत्री अनिल अग्रवाल, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भागबली साहू, रायपुर जिला किसान मोर्चा महामंत्री राजेश बंछोर, भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री टेकराम यादव, सौरभ जैन, ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष संतोषी मनहरण वर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष गिरीश साहू, किसान मोर्चा अध्यक्ष विजय ठाकुर, महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता पैकरा, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष रुवेल सोनवानी, ग्रामीण मंडल मंत्री खेमिन वर्मा, अनुराधा वर्मा, गीता वर्मा, भूषण साहू, अर्जुन सोनवानी, दुष्यंत वर्मा, प्रकाश जेठी, रोमलाल साहू, महेश साहू, पप्पू शिंदे, संदीप यदु, दानेश्वर निशाद, गिरेंद्र साहू, मनीष साहू और धर्मेंद्र मौजूद रहे।