CM विष्णुदेव साय का जनकपुर दौरा:चुनावी सभा को करेंगे संबोधित, जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की करेंगे अपील
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज एक दिवसीय विधानसभा भरतपुर सोनहत के जनकपुर दौरे पर रहेंगे।। वे यहां लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। जहां वह बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के चुनावी दौरे की भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय का मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में यह पहला दौरा होगा।
जनकपुर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में जन सभा
रेणुका सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 अप्रैल शनिवार को दोपहर 3 बजे भरतपुर ब्लॉक के जनकपुर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में पहुंचेंगे। वे यहां एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे।
सरोज पांडेय के पक्ष में मतदान की करेंगे अपील
रेणुका सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री विशाल आमसभा के दौरान कोरबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के पक्ष में मतदान की अपील भी करेंगे। भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र की जनता से वोट मांगेंगे।