हर महीने की 25 तारीख को आपसे मिलने आऊंगा', जमीन पर बैठकर गृहमंत्री ने सुनी लोगों की समस्या
कवर्धा: छत्तीसगढ़ सरकार में उप मुख्यमंत्री इन दिनों अपनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं। क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन उन्होंने वनांचल इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रेंगाखार जंगल में रहने वाले लोगों से मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याएं स्थानीय विधायक को बताइ। जिसके बाद उन्होंने समस्या समाधान का भरोसा दिया इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। अपने बीच राज्य के गृहमंत्री को पाकर वहां मौजूद लोगों में खुशी की लहर दिखाई दी। हालांकि इस दौरान विजय शर्मा का एक अलग अंदाज देखने को मिला। स्थानीय लोगों के साथ वह जमीन में बैठ गए और उनकी समस्याएं सुनीं। विधायक को जमीन पर बैठा देखकर स्थानीय लोगों ने उनके सादगी की भी चर्चा की। रेंगाखार मंडल के भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का आत्मीय स्वागत किया। हर महीने की 25 तारीख को आऊंगा इस अवसर पर विजय शर्मा ने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा- दुरस्त वनांचल क्षेत्रों के लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए ब्लॉक, मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय तक नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हर महीने की 25 तारीख को वे रेंगाखार आकर लोगों की समस्या सुनेंगे और उनका निदान भी करेंगे।