भूपेश बोले-काल की अदालत में षड्यंत्र का होगा पर्दाफाश:BJP ने झीरम जांच रोकने की कोशिश की, धरमलाल न्यायिक आयोग पर स्टे क्यों लाए ?
झीरम कांड की बरसी पर शनिवार को कांग्रेस नेताओं ने शहीद नेताओं को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर इस मामले की जांच रोकने का भी आरोप लगाया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने रायपुर के राजीव भवन में शहीदों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि। झीरम घाटी के षड़यंत्रपूर्ण और कायराना नक्सल हमले में शहीद हुए हमारे नेताओं, कार्यकर्ताओं और वीर जवानों की शहादत को हम सब सादर नमन करते हैं। काल की अदालत में इस षड्यंत्र का पर्दाफाश भी होगा, ईश्वर भी न्याय करेगा और अदालत भी। धरमलाल कौशिक न्यायिक आयोग पर स्टे क्यों लाए ? कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि भाजपा झीरम का सच रोकने का शुरू से षड़यंत्र करती रही है। भाजपा बताये SIT को NIA ने फाइल क्यों नहीं दिया? धरमलाल कौशिक न्यायिक आयोग पर स्टे क्यों लाए? भाजपा डरती है झीरम का सच सामने आने पर वह बेनकाब हो जाएगी। गुनाहगारों को सजा जरूर मिलनी चाहिए प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि झीरम घाटी कांड एक ऐसा कांड था, जिसने कांग्रेस के नेतृत्व की एक पूरी पीढ़ी को ही समाप्त कर दिया। ये वारदात भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में डॉ. रमन सिंह के राज में घटित हुई थी। इसके गुनाहगारों को सजा जरूर मिलनी चाहिए।
Popular posts
जब कलेक्टर बने रिक्शा चालक, EV ट्रैफिक वाहनों के जरिए ट्रैफिक नियमों का किया जाएगा प्रचार-प्रसार
Image
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
जेठानी की मौत से दुखी देवरानी की अस्पताल में ही बिगड़ गई हालत, डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image