ओडिसा में भाजपा की सरकार आने से गरीबों को उनके हक दिए जाएंगे पुरंदर मिश्रा जी
। *ओड़िशा मे भाजपा की सरकार आने से गरीबो को दिए जाएंगे उनके हक - पुरन्दर मिश्रा*
रायपुर । ओड़िशा के संबलपुर लोकसभा के अंतर्गत कुचिंदा में सोमवार को चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान विधायक पुरन्दर मिश्रा ने पुनः नवीन पटनायक को घेरा।
छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से विधायक और ओड़िशा चुनाव सह प्रभारी पुरन्दर मिश्रा लगातार नवीन पटनायक को मंचों के माध्यम से घेरने का काम कर रहे है। आज विधायक पुरन्दर मिश्रा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ संबलपुर लोकसभा के कुचिंदा में आयोजित विशाल चुनावी सभा में सम्मिलित हुए। मिश्रा जी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिसको ओड़िशा मे राज करते हुए 25 वर्ष हो गए लेकिन यहां की भाषा बोलना नहीं आता वो क्या जनता की भावनाओं को समझेंगे, किसी भावार्थ को समझने के लिए उसका भाषाई ज्ञान होना जरूरी है।
विधायक पुरन्दर मिश्रा ने अपील करते हुए कहा कि आप संबलपुर से धर्मेंद्र प्रधान और कुचिंदा रबीनारायण नाइक जी को सेवा करने का मौका दीजिए क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो गरीबो, युवाओं महिलाओं और किसानो सभी का सम्मान करती है।
भाजपा सरकार बनने पर पीएम आवास योजना के तहत गरीबो को पक्का मकान दिया जाएगा। साथ ही वह सभी लाभ भी हासिल होंगे जैसे आपके करीबी राज्य छत्तीसगढ़ की जनता को मिल रहे है।
छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी कर रही है जबकि ओड़िशा की पटनायक सरकार मात्र 2100 के दर से किसानों का धान खरीद रही है।
छत्तीसगढ़ में महिलाओ को 1000 प्रति माह सम्मान राशि दी जा रही है इसके साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में गैस कनेक्शन, गरीबो माह 35 किलो मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस बीच कार्यक्रम भाजपा छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित भाजपा छत्तीसगढ़ ओडिशा के कार्यकर्तागण मौजूद रहे।