क्या सरकार के साथ चर्चा के लिए तैयार हैं नक्सली? पूछने पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दिया ये जवाब…
रायपुर। नक्सली सरकार के साथ चर्चा के लिए तैयार के मूड में दिखते हैं क्या? पूछने पर वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि नक्सलवादियों का कोई ध्येय नहीं है, वो लुटेरे हैं, डकैत हैं। उनके बच्चे विदेश में पढ़ते हैं वह केवल वसूलीबाजी में रहे लगे हुए हैं। वो कोई विचारधारा के तहत काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ना नक्सलियों के खिलाफ एक्शन बंद होगा। ना सड़क बननी बंद होगी ना कैंप खुलने बंद होंगे। लेकिन हम चाहते हैं कि नक्सली मुख्य धारा में लौटे, लेकिन इसके लिए उन्हें हथियार छोड़ना होगा। दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है। इस लाल आतंक की वजह से बस्तर में संभाग में बीते कई दिनों से लगातार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रहे हैं। वहीं चुनाव के दौरान पुलिस बल ने कई नक्सलियों को ढेर कर चुके हैं। नक्सलियों का ये आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश की सियासत में हलचलें तेज हो गई हैं। बता दें कि नक्सलवाद मामले पर प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जगदलपुर में नक्सलियों से वार्ता की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ते हुए पुनर्वास नीति सुझाव के लिए ईमेल आईडी और गूगल फॉर्म जारी कर माओवादियों से आग्रह किया है कि वे स्वयं बताएं कि उनके पुनर्वास नीति क्या होनी चाहिए। वहीं उन्होंने आगे कहा था कि मैं हमेशा कहता हूं कि वार्ता के सारे रास्ते खुले हैं और इसके लिए हमारी भाजपा की विष्णुदेव सरकार ने नियद नेल्ला नार नाम से योजना लाकर गांव में सड़क , स्वास्थ्य, पानी, सुविधा प्रारम्भ कर समानता और विकास का एक वातावरण तैयार कर दिया हैं।
Popular posts
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार, खाद बीज संकट पर CM साय को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने पकड़ा
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
छत्तीसगढ़ के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट.. इन 13 जिलों में अगले 24 घण्टों में होगी मूसलाधार बारिश,