रायपुर में दिनदहाड़े चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार:पति गया था ड्यूटी करने पत्नी गई मायके, लौटने पर गायब मिले आलमारी से गहने-जेवर
राजधानी रायपुर के एक घर से दिनदहाड़े चोरी हो गई। चोरी के दौरान घर में पति-पत्नी दोनों नहीं थे। चोर ने घर में घुसकर दरवाजे की चालाकी से सिटकनी खोल ली। फिर घर के अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गया। इस मामले में टिकरापारा पुलिस ने चोर को सामान समेत गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, 13 मई को प्रार्थी डोमेन्द्र कुमार सिन्हा ने टिकरापारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी डोमेन्द्र ने बताया कि वह संजय नगर में रहता है। वह दिन के समय अपने ड्यूटी में चला गया था। उसकी पत्नी बच्चों के साथ घूमने मायके चली गई थी।
ड्यूटी से लौटा घर तो बिखरे पड़े थे सामान
जब डोमेन्द्र ड्यूटी से वापस घर लौटा तब उसने देखा कि कमरे के आलमारी का सामान बिखरा हुआ है। अलमारी के अदंर रखे गहने और जेवर भी गायब मिले। इसके बाद पूरा मामला पुलिस थाने पहुंचा। टिकरापारा पुलिस ने इस मामले में आसपास इलाकों में पूछताछ शुरू की और सीसीटीवी कैमरे खंगालने लगी।
चोर अरेस्ट, गहने-जेवर बरामद
इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने उस इलाके के रहने वाले आरोपी विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने चोरी की घटना कबूल कर ली। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के पास से करीब ढाई लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर भी बरामद कर लिए हैं।