स्वास्थ्य मंत्री के सामने ही आचार संहिता के नियमों का ज्ञान देने लगे CMHO, अस्पताल में मरीज से ज्यादा कॉकरोच, वार्ड…बेड… सभी जगह सिर्फ…
स्वास्थ्य मंत्री के सामने ही आचार संहिता के नियमों का ज्ञान देने लगे CMHO, अस्पताल में मरीज से ज्यादा कॉकरोच, वार्ड…बेड… सभी जगह सिर्फ… बैकुंठपुर: CMHO teach Health Minister कोरोना संक्रमण के दौर में अस्पतालों से दिल दहला देने वाले मंजर देखने को मिले थे। वहीं कोरोना खत्म होने के बाद ये माना जा रहा था कि अस्पतालों की स्थिति सुधर गई है, लेकिन ऐसा सोचना भी आपकी गलती साबित हो सकती है। जी हां बैकुंठपुर जिला अस्पताल में की हालत ऐसी है कि वार्ड में ही नहीं बल्कि मरीजों के बेड में भी कॉकरोच को बिंदास घूमते नजर आते हैं। हैरानी की बात तो ये है कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल इसी क्षेत्र से आते हैं। मिली जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर जिला अस्पताल में बदहाली का आलम ऐसा है ​कि यहां मरीज इलाज करवाने के लिए जाने से पहले 100 बार सोचेंगे। दरअसल यहां मरीज से ज्यादा कॉकरोचों की मौजूदगी है। वार्ड से लेकर मरीजों के बेड पर भी कॉकरोच घूमते देख सकते हैं। अब सोचने वाली बात ये है कि जहां मरीज उपचार कराने आते हैं वहीं गंदगी का आलम है तो यहां बिमार आदमी कैसे स्वस्थ होगा? वहीं, जब अस्पताल के वार्ड और मरीजों के बेड में कॉकरोच होने के संबंध में CMHO आरएस सेंगर से बात की तो उनका कहना है कि आचार संहिता खत्म होने के बाद ही कुछ व्यवस्था की जा सकेगी। इतना ही नहीं CMHO ने ये भी कहा कि कॉकरोच खत्म करने के लिए हीट लाया गया। कॉकरोच की समस्या तो ऐसी है कि पूरी तरह कभी खत्म नहीं हो सकती है। सोचने वाली बात तो ये है कि क्या आचार संहिता के चलते स्वास्थ्य सुविधाओं और स्वच्छता को नजरअंदाज किया जा सकता है?
Popular posts
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार, खाद बीज संकट पर CM साय को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने पकड़ा
Image
भारत के वैश्विक मंच पर बढ़ती प्रतिष्ठा और सम्मान का प्रमाण है विधायक अनुज शर्मा
Image