छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश से गिरा तापमान, अब आंधी-बारिश की संभावना, IMD ने दी चेतावनी
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य तापमान से 2 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई। हालांकि, बादल छाए रहने के कारण उमस अधिक रही, जिससे लोग बेचैन रहे। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहेंगे और शाम या रात में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। सोमवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.9 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री कम था। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान दुर्ग और डोंगरगढ़ जिले में 42.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, सबसे कम तापमान नारायणपुर जिले में 20.3 डिग्री दर्ज किया गया। बस्तर संभाग के सभी जिलों में बारिश रविवार को बस्तर संभाग के सभी जिलों में मध्यम से भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार सुकमा में सबसे अधिक 12 सेंटीमीटर और छिंदगढ़ में 9 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। बड़ेराजपुर में 5 सेंटीमीटर, कटेकल्याण, बास्तानार, कोंटा, जगदलपुर और भोपालपटनम में 3 सेंटीमीटर बारिश हुई। कुंआकोंडा, बीजापुर, केशकाल, दंतेवाड़ा और लोहंडीगुड़ा में 2 सेंटीमीटर जबकि उसूर, कांकेर, दरभा, गीदम और भैरमगढ़ में 1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
Popular posts
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
प्रशासनिक सर्जरी… 19 पटवारियों को किया गया इधर से उधर
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image