ढेबर बोले-PM भी शहर की समस्या दूर नहीं कर सकते:BJP पार्षदों ने घेरा रायपुर निगम; साव बोले-मेयर को पद पर रहने का अधिकार नहीं
रायपुर मेयर एजाज ढेबर ने भाजपा पार्षद दल के हंगामे और इस्तीफे की मांग पर कहा- ये मुझसे 5 साल से इस्तीफा मांग रहे हैं, सबसे बड़ी बात यह कि मैंने जो बयान दिया उसको गलत तरीके से पेश किया गया। मैं उस बयान पर कायम हूं की सफाई की समस्या, पानी की समस्या लगातार रहेगी। बीजेपी इसपर राजनीति कर रही है।
एजाज ढेबर ने कहा था कि शहर की समस्याओं का निदान PM नरेंद्र मोदी भी नहीं कर सकते। इस बयान के बाद वे भाजपा के निशाने पर हैं। डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि ढेबर अगर मेयर की जिम्मेदारी नहीं संभाल सकते तो उन्हें पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है।
वहीं भाजपा पार्षद मेयर के बयान के बाद निगम का घेराव करने पहुंचे। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी मेयर ढेबर को ट्रोल किया जा रहा है। लिखा है कि, महापौर जी अपनी कुर्सी किसी भाजपा पार्षद को दे दीजिए। अमित चिमनानी ने लिखा- ये बयान रायपुर की जनता के साथ हुए धोखे का प्रमाण है।
पहले जानिए मामला क्या है और मेयर ने क्या कहा ...
दरअसल, महापौर ढेबर मंगलवार को शहर की समस्याओं को लेकर अफसरों की बैठक ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, वार्डों में जो समस्या है, वह मेरे ख्याल से अगर यहां पर पीएम साहब को भी बैठा देंगे तो भी यह परेशानी रहेगी ही।
उन्होंने कहा कि यह अनवरत है। आपको मानना पड़ेगा कि पानी, साफ-सफाई, लाइट...यह समस्या अनवरत रहेगी। इसको कोई खत्म नहीं कर सकता। मैं दावे से बोल सकता हूं। यह समस्याएं खत्म होंगी तो नगर निगम के डिपार्टमेंट ही खत्म हो जाएंगे।