'15 लाख दो नहीं टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा', प्रेमी के साथ मिल CHO ने खेला गंदा खेल, राज खुला तो पुलिस हैरान
• devendra kumar
सक्ती: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में शुक्रवार को अपहरण का मामला सामने आया था। शिकायत मिलने के कुछ ही घंटों में पुलिस ने इस केस को सुलझा लिया। अपहरण की गई लड़की जिस हालत में मिली उसे देख पुलिस भी हैरान रह गई। दरअसल, अपहरण की साजिश युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर रची थी। फिलहाल युवती को सही सलामत बरामद कर लिया गया है। युवती सक्ती जिले में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर है। उसने अपने अपहरण की झूठी साजिश रही। युवती अपनी मर्जी से अपने बॉयफ्रेंड से साथ भागी थी।
बॉयफ्रेंड के साथ भागने के बाद युवती ने इस पूरी कहानी को अपहरण का रूप दे दिया। उसने फिरौती मांगने के लिए अपने भाई को फोन करवाया और घरवालों से 15 लाख रुपये की डिमांड भी की। युवती के भाई के पास जब फिरौती मांगने के लिए फोन पहुंचा तो उसने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और कुछ ही घंटों में झूठे अपहरण के केस से पर्दा उठा दिया।
फल खरीदने गई थी फिर बॉयफ्रेंड के साथ भागी
युवती के भाई कुलेश्वर ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह अपनी बहन के साथ सक्ती मार्केट गया था। इस दौरान उसकी बहन अनुपमा फल खरीदने के लिए रास्ते में रूकी थी। जब वह फल खरीद रही थी तभी एक गाड़ी आई और उसकी बहन को उठाकर ले गई। थोड़ी देर बाद उन लोगों ने कुलेश्वर को फोन किया और फिरौती के लिए 15 लाख रुपये की डिमांड की।
