शिव डहरिया बोले- भाजपा सरकार ने सतनामियों को किया प्रताड़ित:समाज को प्रताड़ित करने में BJP औरंगजेब से भी आगे; ये घटना सरकार का फेलियर
बलौदा बाजार हिंसा मामले में कांग्रेस ने जांच समिति बनाई है। घटना स्थल का निरीक्षण करने के लिए जांच समिति गुरुवार को बलौदा बाजार पहुंची। समिति के संयोजक और पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने बीजेपी की तुलना औरंगजेब से की है।
शिव डहरिया ने कहा कि, औरंगजेब से ज्यादा बीजेपी ने सतनामी समाज को प्रताड़ित किया है। बीजेपी हमेशा से ही हमारे सतनामी समाज के खिलाफ रही है। अभी हमारे अध्यक्ष के निर्देश पर जांच कमेटी गठित की गई है। सब लोगों से चर्चा करेंगे कि बीजेपी की सरकार में ऐसी घटना क्यों हुई?
ये घटना सरकार का फेलियर
शिव डहरिया ने कहा कि, कानूनी व्यवस्था खराब स्थिति में है। सरकार के फेलियर के कारण ये घटना हुई है। बहुत सारे लोगों को बिना जांच के उठा लिया गया है, मारपीट भी की गई है इस पर जांच करेंगे। जब पहले से ही बताया गया था कि यहां पर धरना प्रदर्शन कर किया जाएगा तो उन्होंने क्यों पूरी व्यवस्था नहीं की?
बीजेपी हमेशा धर्म और जाति की करती है राजनीति
सामाजिक सद्भाव को बिगड़ने का काम बीजेपी की सरकार कर रही है। यह लोग हमेशा ही धर्म और जाति के नाम पर लड़ाने का काम करते हैं। इस घटना के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार भाजपा की ही सरकार है। इस आंदोलन में शामिल होने के लिए भाजपा के नेता भी पहुंचे थे, आप वीडियो फोटो देखी उन्हें क्यों अरेस्ट नहीं किया जा रहा है। केवल कांग्रेस के नेता और समाज के जो प्रमुख लोग वहां पर मौजूद थे उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।