डहरिया बोले-बृजमोहन से पूछकर टिकट देगी कांग्रेस:पूर्व मंत्री ने कहा-सांसद हमारे मित्र, रायपुर दक्षिण के लिए लेंगे सुझाव; BJP ने जबरदस्ती इस्तीफा दिलाया
• devendra kumar
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक बृजमोहन अग्रवाल सांसद बन चुके हैं। तीन दिन पहले इस सीट के रिक्त होने की घोषणा भी कर दी गई है। अब उप चुनाव को लेकर जोर-आजमाइश शुरू हो गई है। इस बीच कांग्रेस ने चौंकाने वाली बात कही है, कि वो उम्मीदवार भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल से पूछकर चुनेगी।
पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि, हम ही अच्छा उम्मीदवार रायपुर दक्षिण से उतारेंगे। इसके लिए बृजमोहन अग्रवाल से भी पूछेंगे की किसको कैंडिडेट बनाया जाए? डहरिया ने कहा कि, वो खुद भी दुखी हैं। मंत्री पद से भी इस्तीफा नहीं देना चाह रहे थे, बीजेपी ने जबरदस्ती उनसे इस्तीफा दिलवाया।
नाराजगी से कांग्रेस को फायदा
डहरिया ने कहा, बृजमोहन आज दुखी हैं, जाहिर है कि उसका फायदा हमें होगा। इस चुनाव में जरूर उनसे पूछ लेंगे। डहरिया से सवाल पूछा गया कि, क्या कांग्रेस का भी बृजमोहन को लेकर ऐसा सॉफ्ट कॉर्नर है? इस पर डहरिया ने कहा कि, वो अच्छे आदमी हैं,इस वक्त बहुत दुखी हैं।
जबरदस्ती लिया इस्तीफा
शिव डहरिया ने कहा, बृजमोहन को मुख्यमंत्री के यहां लेकर गए, पेपर टाइप करके रखा हुआ था उनसे केवल दस्तखत करवाए गए। बृजमोहन अग्रवाल भारी दुखी हैं। केंद्र में भी उनको मंत्री नहीं बनाया गया। उनके जैसा सीनियर नेता इतने बार के विधायक, इतने बार के मंत्री हैं।
