खैरागढ़ में संतोष पांडेय का भव्य स्वागत:सांसद बोले- खैरागढ़ क्षेत्र के सभी रुके हुए कार्य होंगे पूरे, विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की जीत के बाद दूसरी बार सांसद चुने गए भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय जनता का आभार प्रकट करने खैरागढ़ पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय इतवारी बाजार में नव निर्वाचित सांसद का भव्य स्वागत किया। सांसद संतोष पांडेय का काफिला शीतला मंदिर बख्शी मार्ग होते हुए राजीव चौक पहुंचा। काफिले का जगह-जगह शहर भर में जोरदार स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने फूलमालाओं और जयकारों के साथ उनका अभिवादन किया। खैरागढ़ की जनता का आभार प्रकट करने आया हूं मीडिया से चर्चा करते हुए सांसद संतोष पांडेय ने कहा, "देश में दोबारा नरेंद्र मोदी की सरकार बनने पर मैं खैरागढ़ की जनता का आभार प्रकट करने आया हूं। उन्होंने वादा किया कि खैरागढ़ क्षेत्र के सभी रुके हुए कार्य, चाहे वह रेल परियोजना हो या सड़क मार्ग की बात हो, सभी कार्यों को प्राथमिकता से किया जाएगा। आभार और आगामी योजनाएं संतोष पांडेय ने खैरागढ़ की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी जीत जनता के विश्वास और समर्थन का परिणाम है। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। जनता की समस्याओं को सुलझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने संतोष पांडेय का स्वागत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पूरे शहर में उत्साह का माहौल था और लोग सांसद के स्वागत में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे थे। इस स्वागत समारोह ने खैरागढ़ में भाजपा की लोकप्रियता और संतोष पांडेय के प्रति जनता के समर्थन को स्पष्ट रूप से दिखाया। जनता के साथ संवाद स्थापित करते हुए संतोष पांडेय ने भविष्य में भी इसी तरह सेवा करने का वचन दिया।
Popular posts
बीजेपी विधायक की बेटी समेत 12 दुकानों पर नगर पालिका ने जड़ा ताला, बकाया राशि वसूली को लेकर की गई कार्रवाई
Image
‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं…’ गाने पर हथियारों के साथ बदमाशों ने Reel बनाकर किया वायरल, पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, निकाला जुलूस
Image
ड्राइवरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, बस, ऑटो समेत मालवाहकों की थमी रफ्तार, जानिए क्या है मांगे
Image
आंखों से होते हुए दिमाग में घुसी घंटी, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला
Image
प्रेमानंद महाराज के लिए मुस्लिम समाज ने की दुआ: स्वास्थ्य लाभ के लिए दरगाह पर चढ़ाई चादर, कुरान की तिलावत कर मांगी लंबी उम्र
Image