छत्तीसगढ़ के इस तेजतर्रार IPS को मोदी सरकार का बुलावा.. संभालेंगे NSG में SP की जिम्मेदारी, जानें उनके बारें में..
• devendra kumar
रायपुर. केंद्र सरकार की राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) में छत्तीसगढ़ कैडर के 2013 बैच के आईपीएस जितेंद्र शुक्ला को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें एनएसजी का ग्रुप कमांडर बनाया गया है. (Centre Appoint IPS Jitendra As New Group Commander) इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव विकासशील को आईपीएस जितेंद्र शुक्ला को यथाशीघ्र कार्यमुक्त करने के लिए पत्र भी भेजा है. (NSG में ग्रुप कंमाडर बनाए गए IPS जितेंद्र शुक्ला)
जितेंद्र शुक्ला छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमें में सबसे तेजतर्रार आईपीएस माने जाते है। छत्तीसगढ़ कैडर के 2013 बैच के एक अनुभवी भापुसे अधिकारी जितेंद्र शुक्ला विभिन्न जिलों जैसे सुकमा, महासमुंद, राजनंदगांव और कोरबा में पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं, और वर्तमान में जगदलपुर बटालियन में कमांडेंट के तौर पर पदस्थ है।
बता दें कि जीतेंद्र शुक्ला ने सुकमा, महासमुंद, राजनांदगांव और दुर्ग के एसपी का पद संभाला है. अगले महीने जनवरी में उन्हें सलेक्शन ग्रेड मिल जाएगा. उससे पहले उन्हें सेंट्रल डेपुटेशन पर पोस्टिंग मिल गई. एनएसजी में ग्रुप कमांडर एसपी पद के बराबर माना जाता है.
