विधायक पुरंदर मिश्रा के वार्ड भ्रमण से जनता को मिल रही राहत
। *विधायक पुरन्दर मिश्रा के वार्ड भ्रमण से जनता को मिल रही राहत* रायपुर। रायपुर उत्तर विधायक, पुरन्दर मिश्रा वार्ड भ्रमण कार्यक्रम के तहत लगातार लोगों के बीच जा रहे है। उनकी स्थानीय समस्याओं को सुन रहे हैं। आज इसी क्रम में श्री मिश्रा ने उत्तर विधानसभा के मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड के अंतर्गत राजीव आवास, अर्जुन नगर, शास्त्री मार्केट एवं बैजनाथ पारा में लोगों के बीच जा कर उनकी वार्ड की समस्याओं को सुना। विधायक पुरन्दर मिश्रा ने वार्ड वासियों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को पूछा जिसमें वार्ड के स्थानीय लोगों ने पानी की किल्लत और साफ - सफाई, बिजली की समस्या से अवगत कराया। विधायक ने तत्काल प्रभाव से वार्ड में आने वाले संबंधित जोन कमिश्नर को फोन कर उनकी समस्याआें से अवगत करा कर जल्द से जल्द निराकरण निर्देश दिये। बता दें कि इस अभियान का स्थानीय लोगों द्वारा भी काफी सराहना किया जा रहा है। जनता विधायक को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं साथ ही अपनी समस्याओं को विधायक के समक्ष रख कर त्वरित की कार्यवाही के लिए विधायक मिश्रा का स्वागत व अभिनंदन कर रहे हैं। बड़े बुजुर्ग विधायक के इस अनोखी पहल के लिए खूब आशीर्वाद दे रहे हैं। इस अवसर पर विधायक मिश्रा ने लोगों से मिल कर कहा कि समस्या कोई भी हो उसकी तत्काल निकारण व समाधान के लिए मै आपके साथ खड़ा रहूँगा। इस बीच कार्यक्रम में जवाहर नगर मंडल अध्यक्ष संतोष साहू, सुनील बांद्रे (छाया पार्षद), शालिनी बांद्रे (छाया पार्षद), ललित बुंदेला, राधे बुंदेला, अर्पित सूर्यवंशी (भाजयुमो जिला महामंत्री), आशीष आहूजा (भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष), भरत कुंड़े (भाजयुमो मंडल अध्यक्ष), सुभाष बुंदेला, जयेश बुंदेला, मोहन दीप, जे. ओमप्रकाश राव, चंदु, ऋतुराज, अर्पित तिवारी सहित स्थानीय एवं भाजपा कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
Popular posts
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार, खाद बीज संकट पर CM साय को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने पकड़ा
Image
भारत के वैश्विक मंच पर बढ़ती प्रतिष्ठा और सम्मान का प्रमाण है विधायक अनुज शर्मा
Image