पंच से लेकर संसद तक का सफर… अब मोदी सरकार में मिलेगी जिम्मेदारी! जानें कौन है बिलासपुर सांसद बने तोखन साहू
रायपुर : BJP MP Tokhan Sahu : भाजपा नेता तोखन साहू ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को हराकर चुनाव जीता। तोखन साहू ने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा और जीता भी। आपको बता दें कि तोखन साहू का जन्म 15 अक्टूबर 1969 को ग्राम डिंडोरी जिला मुंगेली में हुआ। तोखन साहू की पत्नी का नाम लीलावती साहू है और उन्होंने एमकॉम की पढ़ाई की है। तोखन साहू ने पंच से लेकर सांसद बनने का सफर तय किया है। तोखन साहू वर्तमान में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। बात इनके सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन की करें, तो तोखन साहू 2013 में पहली बार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए। 2014-15 में तोखन साहू सदस्य महिलाओं एवं बालकों के कल्याण सम्बंधी समिति ,सदस्य प्रत्यायुक्त विधानसभा समिति, छत्तीसगढ़ विधानसभा रह चुके हैं। उसके बाद 2015 में वह संसदीय सचिव छत्तीसगढ शासन रहे। 2013 में तोखन ने निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 26 लोरमी से चुनाव लड़ा। इस चुनाव में तोखन को 52302 मत मिले थे। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के धर्मजीत सिंह थे, जिन्हें 46061 वोट मिले और तोखन साहू विधायक चुने गए। किसान परिवार से आते हैं तोखन साहू तोखन साहू की पृष्ठभूमि की बात करें तो वह एक किसान परिवार से आते हैं। साल 2013 में पहली बार तोखनल साहू लोरमी विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव जीते। रमन सिंह की सरकार में तोखन साहू संसदीय सचिव बने। साल 2024 के लोकसभा चुनाव में तोखन साहू को बीजेपी ने बिलासपुर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा। इस चुनाव में उन्होंने बीजेपी का भरोसा कायम रखते हुए कांग्रेस के देवेंद्र यादव को एक लाख 64 हजार से भी अधिक वोटों से हराया।
Popular posts
बस के सामने बाइक पर स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने निकाली हीरोपंती
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image