दुर्ग में 'खलनायक' ने युवक को मारा चाकू:खून से लथपथ हालत में थाने पहुंचा, दो अस्पतालों में इलाज के बाद रायपुर रेफर
भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में सिरफिरे बदमाश खलनायक ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सुपेला अस्पताल से दुर्ग अस्पताल और वहां से रायपुर रेफर किया गया है। जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पाण्डेय ने बताया कि, समता चौक घासीदार नगर निवासी मुकेश यादव (28) मंगलवार रात खून से लथपथ हालत में थाने पहुंचा था। उसकी हालत काफी गंभीर थी। उसे तुरंत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा गया। मुकेश ने बताया कि सोहेल खान उर्फ खलनायक ने उसे चाकू मारा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, मुकेश रात करीब 9 बजे घासीदार ग्राउंड में बैठा था। इसी दौरान खलनायक उसके साथी मसान, जॉनसेन और कलीम आए। खलनायक अपने हाथ में चाकू लेकर उसे धमकाने लगा। जब उसने उसे मना किया मोहल्ले में ये सब मत कर तो खलनायक ने उसके पेट में चाकू घुसा दिया। इससे युवक वहीं गिर गया और उसके पेट से अंतड़ी बाहर आने लगी। घटना की जानकारी होने पर उसके घरवाले वहां पहुंचे। उन्होंने उसके पेट को कपड़े से बांधा और थाने लेकर गए। इसके बाद पुलिस ने तुरंत उसे सुपेला अस्पताल भेजा। इधर, घटना के बाद चारों आरोपी फरार हैं। जामुल पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
Popular posts
जब कलेक्टर बने रिक्शा चालक, EV ट्रैफिक वाहनों के जरिए ट्रैफिक नियमों का किया जाएगा प्रचार-प्रसार
Image
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
जेठानी की मौत से दुखी देवरानी की अस्पताल में ही बिगड़ गई हालत, डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image